
सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर रहेगी रोक
सिवान जिले के बड़हरिया में 10 फरवरी को वंसत पूजा महोत्सव को लेकर स्थानीय थाना में शांति समिति की बैठक की गई।
इस मौके पर थानाघ्यझ मनोज कुमार और सीओ प्रकाश गौरव उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से व आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कह कि पूजा के दौरान किसी भी हाल में डीजे बजाने की छूट नहीं दी जाएगी। आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले डीजे संचालक व पूजा समिति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान हर जगह पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखा जाएगा ताकि शांति भंग नहीं हो सके। बैठक में 11 फरवरी को प्रतिमा विसर्जन करने की अपील की गई। सीओ प्रकाश गौरव ने कहा कि पूजा के दौरान प्रतिमा बैठाने वालों को हर हाल में लाइसेंस लेनी होगी।